Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग के उड़े पत्थर से युवक घायल, दो घंटे किया काम ठप

Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग के उड़े पत्थर से युवक घायल, दो घंटे किया काम ठप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 12:52 AM

Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के जयरामपुर अंतर्गत आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार की दोपहर में हुई हैवी ब्लास्टिंग में उड़े पत्थरों की चपेट में आने से सेठकोठी निवासी दिनेश मुंडा आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित होकर मोहल्ले के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर परियोजना पहुंचे और काम ठप करा दिया. लगभग दो घंटे तक परियोजना का काम प्रभावित होने के बाद पीओ एके पांडेय घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से शनिवार को मोहल्ले में समझौता वार्ता करने व वार्ता होने तक परियोजना में ब्लास्टिंग नहीं करने का लोगो को आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद खनन कार्य शुरू किया गया. मौके पर संजय यादव ,मुकेश सिंह, शंकर भुइयां ,विकास सिंह, पिंटु राय ,रोहित सिंह, चंदन पासवान ,कजली देवी, सुनीता देवी, गीता देवी सुमन देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है