Dhanbad News: पति ने घर में पत्नी के साथ युवक को पकड़ा, हंगामा
Dhanbad News:झरिया का मामला : महिला के पति ने उक्त युवक को किया पुलिस के हवाले
Dhanbad News:झरिया का मामला : महिला के पति ने उक्त युवक को किया पुलिस के हवाले
Dhanbad News: झरिया के कोयरीबांध स्थित एक मकान में शनिवार की रात पति ने अपनी पत्नी को एक युवक को पकड़ा. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. झरिया मिलने पर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस शिकायतकर्ता की पत्नी और युवक को हिरासत में लेकर झरिया थाना ले गयी. रविवार की सुबह आरोपी युवक को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोग झरिया थाना पहुंचे. इस संबंध में लोगों ने बताया कि जब पति अपने घर से बाहर जाता था, तो आयुष नामक युवक उसके घर में पहुंच जाता था.शादी समारोह में गया था पति
शनिवार को पति शादी समारोह में गया था, तभी मौका देख आयुष उसके घर में घुस गया. इसकी सूचना मिलते ही पति जैसे घर पहुंचा, युवक और पत्नी को अपने घर में पकड़ लिया. इसको लेकर देर रात कोयरीबांध मोहल्ला में काफी हंगामा हुआ. इस संबंध में झरिया थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामला पारिवारिक है. अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
