Dhanbad News : कोयला चुनने गये युवक की हाइवा की चपेट में आने से मौत

Dhanbad News : कोयला चुनने गये युवक की हाइवा की चपेट में आने से मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 15, 2025 6:36 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग के फीडर ब्रेकर के हॉपर में कोयला डंपिंग के दौरान हाइवा संख्या जेएच10 सीएक्स 1101 की चपेट में आने से गोविंद रवानी (43 ) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात दो बजे की है. मृतक खरखरी ओपी थाना क्षेत्र के पडुआभीठा निवासी स्व खेदन रवानी का पुत्र था. उनके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद साइडिंग में भगदड़ मच गयी. कोयला चुन रहे अन्य लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे, उसी क्रम में अन्य दो युवक भी घायल हो गये.दोनों युवक चोरी-छिपे निजी क्लिनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं.

सैकड़ों लोग चुन रहे थे कोयला

बताया जा रहा है कि रातभर फीडर ब्रेकर पर हाइवा से कोयले की डंपिंग रातभर चलती है. कोयला डंपिंग करने के दौरान वहां कोयला चुनने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम लगा था. कोयला चुनने की आपाधापी में उक्त युवक हाइवा की चपेट में आ गया. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस एवं सीआइएसएफ की टीम पहुंची और उसे इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत रास्ते में ही हो गयी थी. सरायढेला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से घर पर कोहराम मच गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है