Dhanbad News: बिराजपुर में युवक, तो सुखदेव नगर में महिला ने फांसी लगा दी जान

Dhanbad News: दोनों मामलों में बरवाअड्डा थाना में यूडी केस दर्ज

By OM PRAKASH RAWANI | August 24, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: दोनों मामलों में बरवाअड्डा थाना में यूडी केस दर्ज

Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग घटना में एक महिला समेत दो लोगों ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. पहली घटना बरवाअड्डा के कुर्मीडीह सुखदेव नगर में हुई. यहां आलू-प्याज व्यवसायी सुनील कुमार साव की पत्नी पूनम देवी (30) ने अपने घर में पंखे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना के बाबत मृतका के भैंसूर अमरजीत साव ने बताया कि रात में सबकुछ ठीकठाक था. सुबह देखा कि पूनम देवी कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी.

महिला का पति नासिक में करता है काम

पूनम का पति सुनील कुमार साव नासिक (महाराष्ट्र) में काम करता है. उसके पति को घटना की सूचना दे दी गयी है. पति नासिक से घर लौट रहा है. मृतका का एक बेटा है तथा डेढ़ माह पहले एक पुत्री हुई है. घटना के बाद घर में मातम है. वहीं दूसरी घटना बिराजपुर दास टोला में हुई. यहां मनोज दास उर्फ चरका दास के पुत्र दीपेश कुमार दास (18) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपेश मनसा पूजा का प्रसाद खाकर अपने कमरे में सोने गया था. सुबह उसे कमरे में फंदे से लटका पाया. बरवाअड्डा पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.

इस संबंध में पूनम देवी के पिता महेंद्र कुमार के आवेदन पर बरवाअड्डा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं दीपेश के पिता मनोज दास उर्फ चरका दास के आवेदन पर यूडी केस दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है