Dhanbad News : चेन्नई के वृद्धाश्रम में पूर्वी टुंडी की महिला घरवालों का देख रही आस

Dhanbad News : चेन्नई के वृद्धाश्रम में पूर्वी टुंडी की महिला घरवालों का देख रही आस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 3, 2025 8:04 PM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ गांव की एक महिला (52 वर्ष) धनबाद से भटक कर चेन्नई पहुंच गयी है और वह वहां किसी पुलिस स्टेशन में शरण ली हुई थी, जिसके बाद वहां के प्रशासन ने किसी वृद्धाश्रम में भेज दिया है. महिला वहां से अपना घर लौटना चाहती है. उसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. पूर्व मुखिया व अधिवक्ता बिपिन दां ने उनके परिजन को सूचना देते हुए कहा कि चेन्नई से लाने के लिए जो भी किराया खर्च होगा, वह वहन करने के लिए तैयार हैं, बावजूद उक्त महिला के परिजन कोई पहल नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार महिला का नाम कांचनी देवी है और वह शादी के बाद ही विधवा हो गयी थी तब से वह मैरानवाटांड़ गांव में अपने भाइयों के साथ ही रह रही थी. दो भाई घर से बाहर एक गुलूडीह तथा एक हीरापुर में रहता है जबकि एक भाई रंजीत दत्ता गांव में ही रहता है. पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार को उक्त महिला का वीडियो चेन्नई पुलिस प्रशासन के माध्यम से मिला जिसके बाद उनके घरवालों तक यह वीडियो भेजा गया. रवि कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्य उनसे आकर सम्पर्क करें, महिला को अपने घर लाने की आवश्यक पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है