Dhanbad News: राजा कोलियरी से एक ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त

Dhanbad News: राजा कोलियरी से एक ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 1:34 AM

Dhanbad News: निरसा थानांतर्गत इसीएल राजा कोलियरी ओसीपी में सीआइएसएफ एवं इसीएल सुरक्षा टीम ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाकर करीब एक हजार बोरिया अवैध कोयला जब्त किया है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोग पिकअप वैन से इस कोयला को गोविंदपुर क्षेत्र के चिह्नित भट्ठों में खपा रहे हैं. छापेमारी होते ही प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंच गये. श्री सिंह ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार के कारण यहां का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके ऊपर पिक अप वैन चढ़ गया था. इसके पूर्व कोयला चोरी का विरोध करने के कारण उनके घर पर भी हमला हुआ था. पहले रात के अंधेरे में कोयला चोरी होती थी. अब दिन-दहाड़े अवैध कोयला कारोबार संचालित हो रहा है. जिला में नये एसपी आये हैं. जल्द ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर समस्या समाधान की मांग करेगा. जब्त कोयला इसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है