Dhanbad News: डोभा में डूबने से छह साल के बच्चे की गयी जान

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के वीरगांव में हुई घटना, मातम

By OM PRAKASH RAWANI | August 22, 2025 1:31 AM

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की चुरुरिया पंचायत के वीरगांव में गुरुवार की शाम डोभा में डूबने से देवलाल मुर्मू के छह वर्षीय पुत्र अनुज मुर्मू की मौत हो गयी. अनुज वीरगांव के देवीलाल मुर्मू का सबसे छोटा पुत्र था. देवीलाल मुर्मू के घर के पीछे एक कुएं की आकार का डोभा बना हुआ था, जिसमें घर के सदस्य कपड़े, बर्तन आदि धोते थे. शाम में अनुज खेलने के दौरान डोभा के पास चला गया. पैर फिसलने से वह डोभा में डूब गया. डोभा में लबालब पानी भरने के कारण वह करीब 10 फीट अंदर चला गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घर में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो उसके शव को डोभा में देखा, जो पानी के ऊपर आ गया था. आनन-फानन में परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बच्चे के मृत पाकर आधे रास्ते से घर लौट गये. सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस वीरगांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है