Dhanbad News : सास से झगड़ रहे देवर को समझाने गयी भाभी पर जानलेवा हमला

Dhanbad News : सास से झगड़ रहे देवर को समझाने गयी भाभी पर जानलेवा हमला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 18, 2025 8:57 PM

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बाघाकुड़ी बाउरी टोला की चांदनी दास ने अपने देवर छोटू दास पर सब्जी काटने वाले धारदार हसुआ से जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए ओपी में शिकायत की है. चांदनी दास ने बताया कि मोहल्ले के कुआं से पानी लाने गयी थी और पति अमित दास ड्यूटी गये थे. घर पहुंचने पर देखा कि छोटू अपनी मां से झगड़ा कर रहा है और मारपीट करने पर उतारू था. इसी का विरोध करने पर उसने हंसुआ से उसके सिर पर हमला कर दिया. हाथ से रोकने पर हाथ में भी चोट लगी है. हंगामा सुन आसपास के लोग जमा हो गये, जिससे उसकी जान बच गयी. श्रीमती दास ने पुलिस से छोटू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छोटू दास को हिरासत में ले लिया है. वहीं छोटू की मां पारुल देवी का कहना है कि छोटू मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए उसे पुलिस माफ कर दे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है