बिजली संकट के कारण शाम को जलापूर्ति नहीं

धनबाद : शहर के साथ-साथ मैथन इंटकवेल में भी बिजली नहीं रहने से शनिवार की शाम को कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार मैथन में पूर्वाह्न 10 बजे से 12.30 तक बिजली नहीं थी. जबकि भेलाटांड़ इंटकवेल में 12.20 से 12.30 तक, 12.35 से 1.15 तक, 1.20 से 1.45 तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 3:56 AM

धनबाद : शहर के साथ-साथ मैथन इंटकवेल में भी बिजली नहीं रहने से शनिवार की शाम को कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार मैथन में पूर्वाह्न 10 बजे से 12.30 तक बिजली नहीं थी. जबकि भेलाटांड़ इंटकवेल में 12.20 से 12.30 तक, 12.35 से 1.15 तक, 1.20 से 1.45 तक बिजली कटी रही.