धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का अधिकारियों ने किया मुआयना

कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी प्रस्ताव के बाद एक बार पुनः अाग की स्थिति से अधिकारी अवगत हुए हैं. इस दरमियान साउथ गोविंदपुर रेलवे में लगी आग को डीजी माइंस सेफ्टी, डीडीजी, डीडीएमएस, बीसीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्थिति को लेकर आपस में काफी मंत्रणाभी की. ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 5:48 PM

कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी प्रस्ताव के बाद एक बार पुनः अाग की स्थिति से अधिकारी अवगत हुए हैं. इस दरमियान साउथ गोविंदपुर रेलवे में लगी आग को डीजी माइंस सेफ्टी, डीडीजी, डीडीएमएस, बीसीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्थिति को लेकर आपस में काफी मंत्रणाभी की.