रेलवे सुरक्षा में तैनात किये गये होमगार्ड

धनबाद : रेलवे स्टेशन और संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ कर्मियों के अलावा अब होमगार्ड जवान लगाये जायेंगे. धनबाद रेल पहली बार होमगार्ड की मदद ले रही है. कई रेल मार्ग पर इनकी तैनाती कर दी गयी है और कई के लिए रेलवे प्रशासन को लिखा गया है. यह निर्णय रेलवे बल की कमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:27 AM

धनबाद : रेलवे स्टेशन और संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ कर्मियों के अलावा अब होमगार्ड जवान लगाये जायेंगे. धनबाद रेल पहली बार होमगार्ड की मदद ले रही है. कई रेल मार्ग पर इनकी तैनाती कर दी गयी है और कई के लिए रेलवे प्रशासन को लिखा गया है. यह निर्णय रेलवे बल की कमी के कारण लिया गया है. धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-

हजारीबाग पर 63 व कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड पर 24 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी है. सभी जवान वहां पर पोस्ट से लेकर स्टेशन पर तैनात हैं. वहीं इसके अलावा गोमो इलेक्ट्रिक लोको शेड में 24 व हजारीबाग-बरका रेलखंड के लिए 48 जवान तैनात किये जायेंगे. इस संबंध में धनबाद रेल मंडल ने हाजीपुर मुख्यालय में प्रस्ताव भेजे हैं जहां से अनुमति मिलने के बाद इन स्थान पर भी जवान तैनात कर दिये जायेंगे.

दी जा रही है ट्रेनिंग
आरपीएफ बल की थोड़ी कमी है इस कारण इन स्थानों पर होमगार्ड जवान को तैनात किया गया, इन सभी को आरपीएफ द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें यात्रियों व संपत्ति सुरक्षा की बतौर ट्रेनिंग देने के बाद तैनात किया जा रहा है और वह भी अच्छे से काम कर रहे हैं.
डॉ एएन झा, वरीय सुरक्षा आयुक्त धनबाद रेल मंडल