Dhanbad News: साइबर ठगी में गिरफ्तार आयुष के बयान पर अन्य तीन पर केस दर्ज
Dhanbad News: सुबाला गार्डन से गिरफ्तार युवक को पुलिस ने भेजा जेल
Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के सुबाला गार्डन से साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार आयुष कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. उसके बयान पर मामले को सत्यापित करने के बाद पुलिस ने धनबाद के अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पुटकी के देव मोदक, झरिया के सौरव साव व गोविंदपुर के गौरव गोराईं शामिल हैं. पुलिस के अनुसार आयुष कुमार के साथ मिलकर तीनों लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे. आयुष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से पासबुक, तीन मोबाइल व अलग-अलग चेक बरामद किया है.
आयुष पर 16 लोगों से ठगी करने के दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन शेयर में पैसे लगाने व ज्यादा मुनाफा का लालच देकर तथा विभिन्न ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाता था. सूत्रों के अनुसार सुबाला गार्डन निवासी आयुष पर अलग-अलग 16 लोगों से साइबर ठगी का मामला विभिन्न थाना में पहले से दर्ज है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. आयुष के बयान पर तीन अन्य साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस सभी की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
