Dhanbad News: झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2025 के फिनाले में पहुंची राज्य की शीर्ष 20 टीमें

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम ने जारी की सूची

By OM PRAKASH RAWANI | December 6, 2025 2:16 AM

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद के नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन द्वारा आयोजित झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 20 स्कूलों की टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. शुक्रवार को फिनाले के लिए चयनित टीमों की घोषणा कर दी गयी. चयनित टीमों ने पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, यातायात प्रबंधन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स पर आधारित नवाचारी और प्रभावी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये. फिनाले में सभी टीमें अपने मॉडल का लाइव डेमो प्रस्तुत करेंगी, जिसके आधार पर विजेता का चयन होगा. बता दें कि झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का उद्देश्य राज्य के स्कूली छात्रों में नवाचार की संस्कृति विकसित करना है. कार्यक्रम उभरते इनोवेटर्स को नवाचार की दिशा में प्रेरित करने के साथ-साथ भविष्य के तकनीकी नेताओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. संस्थान द्वारा यह आयोजन 2022 से किया जा रहा है.

फिनाले के लिए चयनित टीमें और उनके नवाचार

डीएवी हज़ारीबाग : कचरे से ऊर्जा उत्पादन एवं पर्यावरण शुद्धिकरण मॉडलपीएम श्री यूएचएस मनुआ, मांडू (टीम 1) : आग का पता लगाने वाली स्वचालित प्रणाली

पीएम श्री यूएचएस मनुआ, मांडू (टीम 2) : स्मार्ट डस्टबिन

लोयला स्कूल सिनैप्स : स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम

केरल समाजम मॉडल स्कूल (टीम 1) : सेफ ड्राइव सिस्टम

केरल समाजम मॉडल स्कूल (टीम 2): एग्रो बॉट (कृषि हेतु स्मार्ट रोबोट)

हिल टॉप स्कूल : स्वास्थ्य चल (हेल्थ मॉनिटरिंग आधारित प्रणाली)

धनबाद पब्लिक स्कूल : मेडिकल सहायता वाला स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम

श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल : हेवन स्फीयर (सुरक्षा एवं जीवन रक्षा आधारित प्रणाली)

डीएवी गांधी नगर, सीसीएल रांची : दोपहिया वाहनों के लिए सुरक्षा किट

डीपीएस बोकारो स्टील सिटी : एआइ आधारित पशु रोग पहचान एवं ड्रोन डिलीवरी प्रणाली (गौ सेवा)

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया : बच्चों की आंखों की सुरक्षा हेतु स्मार्ट टीवी

मार ग्रेगोरियोस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल : न्यूरोसाइंस में बीसीआइ और एआइ आधारित मॉडल

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल : इको ग्लव

डीपीएस सेल टाउनशिप, रांची : एग्री बॉट (स्मार्ट कृषि रोबोट)

डीपीएस चास-बोकारो : स्मार्ट ग्रीन एनर्जी सिटी मॉडल

धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच : स्मार्ट पार्किंग प्रबंधन प्रणाली

केरल पब्लिक स्कूल, कदमा : जल व सोलर-आधारित स्मार्ट फार्म एवं जल-सिंचाई नवाचार

काशीडीह हाई स्कूल : एक्वा अलर्ट (जल सुरक्षा चेतावनी प्रणाली)

डीएवी कोयलानगर, धनबाद: स्मार्ट अनुपालन निगरानी और आवश्यक पोषण सेवन समय-यंत्र.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है