Dhanbad News: विशेष जांच अभियान में 80 वाहनों पर लगा जुर्माना
जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक मैथन चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया.
धनबाद.
जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक मैथन चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी व मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार की संयुक्त टीम ने 250 से अधिक वाहनों की जांच की.कागजात सही नहीं मिलने पर कटा चालान
इस दौरान कई ट्रक, बस व ट्रेलर के कागजात सही नहीं मिलने पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान काटा गया. कुल 80 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. डीटीओ ने बताया कि जांच अभियान में ओवरलोडिंग, ओवरहाइट, अल्टरेशन और रिफ्लेक्टिव टेप जैसी खामियां भी पायी गयीं. डीटीओ श्री द्विवेदी ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके. विभाग ने ट्रक एवं बस संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज समय पर अपडेट रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
