dhanbad News: डीसीए के मिशन 28 में 77 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

धनबाद क्रिकेट संघ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन-28 की शुरुआत मंगलवार को की गयी. इस योजना के तहत अंडर-14 वर्ग के 77 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया.

By ASHOK KUMAR | May 21, 2025 1:25 AM

धनबाद.

धनबाद क्रिकेट संघ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन-28 की शुरुआत मंगलवार को की गयी. इस योजना के तहत अंडर-14 वर्ग के 77 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया. इसके पहले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए धनबाद के एडीएम ला एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने डीसीए की योजना का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने खिलाड़ियों को डाइट पर ध्यान देने और कोई भी काम दिल लगाकर पूरी तन्मयता से करने की सलाह दी. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में जेएससीए के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के उपाध्यक्ष जावेद खान, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, संजीव राणा, महादेव सिंह, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे. इसके बाद चयनकर्ताओं मनीष वर्धन, बाल शंकर झा, उत्तम विश्वास, अभिषेक मोइत्रा, पप्पू सिंह, इब्ने हसन खान और मिथलेश कुमार ने बच्चों का ट्रायल लिया. इसमें से खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर खिलाड़ियों को बुधवार को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है