Dhanbad News : हर्ल से प्रशिक्षित 36 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र

Dhanbad News : हर्ल से प्रशिक्षित 36 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 14, 2025 6:54 PM

Dhanbad News : कौशल विकास के अंतर्गत सी- पेट रांची में प्रशिक्षित 36 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. हर्ल के एचआर हेड सिंदरी विक्रांत कुमार ने बताया कि हर्ल नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 40 प्रशिक्षणार्थियों का छह माह का प्रशिक्षण सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, रांची में हुआ. प्रशिक्षण की समाप्ति पर सोमवार को रांची में आयोजित एक समारोह में हर्ल सिंदरी के व्यवसायी इकाई प्रमुख गौतम माजी, उपप्रबंधक आकाश, सिपेट रांची के निदेशक अवनीत कुमार जोशी ने प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र दिया. प्रशिक्षणार्थियों की नियुक्ति पीजी इलेक्ट्रो प्लांट लिमिटेड, पुणे, मंगलम प्लास्टिक रांची, कंदुई इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड दमन, मरेली मदरसन आटोमोटिव लाइटिंग इंडिया बावल हरियाणा और बी फार्म टेक्नोपैक हैदराबाद में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है