Dhanbad News: 25 वर्षों से चल रहा जमीन विवाद पंचायती में सुलझा

Dhanbad News: पूर्व मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों ने कराया जमीन का बंटवारा

By OM PRAKASH RAWANI | May 26, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: चांदकुइयां पंचायत के भागारामपुर बस्ती में 25 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को रविवार को पंचायती में सुलझा लिया गया. संजय सिंह (पिता नूनू सिंह) ने जमीन बंटवारे को लेकर चांदकुइया के मुखिया को आवेदन दिया था. उसने बताया कि हम चार भाई हैं. चारों भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर कई बार फैसला हुआ. लेकिन परिवार वाले फैसला मानने को तैयार नहीं हुए. इधर, मामले को लेकर रविवार को मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायती हुई और जमीन का बंटवारा किया गया. मामले को सुलझा लिया गया. मौके पर निरंजन सिंह, सिरीष सिंह, प्रताप सिंह, अमित महतो, संजय सिंह, भीम सिंह, बाबू मनी सिंह, प्राण राय, निमाई राय, बैजनाथ सिंह, गौतम सिंह, जीगीन सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेश राय, मधुरमहतो, विनोद सिंह, भीम सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है