Dhanbad News: तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित 25 राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला

धनबाद जिला प्रशासन ने तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही जगह पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में उपायुक्त के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By ASHOK KUMAR | August 8, 2025 7:15 PM

धनबाद.

धनबाद जिला प्रशासन ने तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही जगह पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. साथ ही कुछ अन्य उप निरीक्षकों को जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता के तहत नये स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 25 राजस्व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. दनमें पुटकी, बलियापुर, गोविंदपुर, बाघमारा, टुंडी, निरसा, एगारकुंड, केलियासोल, झरिया, धनबाद समेत विभिन्न अंचलों में कार्यरत उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं. वहीं आदेश के अनुसार, जिन्हें प्रतिनियुक्ति पर रखा गया था, उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है और उन्हें उनके नये पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

स्थानांतरित कर्मचारियों को 18 तक करें विरमित

उपायुक्त ने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 18 अगस्त तक स्थानांतरित कर्मचारियों को वर्तमान पद से विरमित कर दें. अन्यथा 19 अगस्त से उन्हें स्वतः विरमित माना जायेगा. वहीं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर योगदान देना अनिवार्य किया गया है. इधर सेवानिवृत्ति तथा पूर्व में दिये अभ्यावेदनों को ध्यान में रख कुछ राजस्व उप निरीक्षकों को स्थानांतरित नहीं किया गया है.

लिपिक पद पर पदस्थापन

केलियासोल प्रखंड में निम्न वर्गीय लिपिक का पद रिक्त रहने के कारण अमित रजवार को वहां पदस्थापित किया गया है. श्री रजवार का पदस्थापना केलियासोल अंचल कार्यालय में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है