कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण रद्द

धनबाद. कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का निरीक्षण तीन और चार दिसंबर को होना था. चुनाव के कारण इस निरीक्षण को रद्द किया गया. अब चुनाव बाद निरीक्षण तिथि तय की जायेगी. यह रेल मार्ग बन चुका है. ट्रायल भी हो चुका है. सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन चलने की तिथि की जानी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

धनबाद. कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन का निरीक्षण तीन और चार दिसंबर को होना था. चुनाव के कारण इस निरीक्षण को रद्द किया गया. अब चुनाव बाद निरीक्षण तिथि तय की जायेगी. यह रेल मार्ग बन चुका है. ट्रायल भी हो चुका है. सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन चलने की तिथि की जानी है.