Dhanbad News: रक्तदान शिविर में 20 यूनिट ब्लड संग्रह

Dhanbad News: चिरकुंडा में शिक्षा प्रयास फाउंडेशन व आइकॉन क्रिटिकल केयर ने लगाया कैंप

By OM PRAKASH RAWANI | November 25, 2025 2:03 AM

Dhanbad News: चिरकुंडा के तालडांगा स्थित वैदेही कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में सोमवार को शिक्षा प्रयास फाउंडेशन एवं आइकॉन क्रिटिकल केयर अस्पताल धनबाद के सौजन्य से रक्तदान व रक्त वर्गीकरण शिविर लगाया गया. शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह आइकॉन क्रिटिकल केयर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे किसी की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में आगे आकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की. मौके पर संस्थान के संस्थापक अविनाश चंद्र पाठक, स्नेहा, बबीता, अंकित, रोहित, अंकुर, उदय, प्राची, प्रियंका, मुस्कान, राजनंदनी, रवि, जारा, राखी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है