Dhanbad News : राजकीय पॉलिटेक्निक से चुरायी गयी 16 बैटरियां कचरा गोदाम से बरामद, दो गिरफ्तार

25 अगस्त को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंटीन से 16 बैटरियां चोरी हुई थी.

By NIRAJ AMBASTA | August 28, 2025 7:33 PM

बैटरी खरीदने वाला कचड़ा गोदाम का मालिक भी हुआ गिरफ्तार

आरोपी शहजाद खान के एक साथी को बुधवार को गृहभेदन के मामले में जेल भेज चुकी है भूली पुलिस

वरीय संवाददाता, धनबाद

धनबाद राजकीय पॉलिटेक्निक में पिछले दिनों हुई बैटरी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांडरपाला बदरू बागान निवासी शहजाद खान उर्फ टिंडा उर्फ शजदा खान को उसके घर से व चोरी की बैटरी खरीदने वाला कचरा गोदाम के मालिक पांडरपाला रहमतगंज निवासी मो अख्तर अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कचरा गोदाम से 16 बड़ी बैटरियां भी बरामद की गयी है. उक्त जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने धनबाद थाना में दी. मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर, एसआइ सुजीत सिंह आदि मौजूद थे.

50 हजार रुपये में बेची गयी थी बैटरियां :

डीएसपी ने बताया कि 25 अगस्त को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंटीन से 16 बैटरियां चोरी हुई थी. मामले में बुधवार को शहजाद खान को पकड़ा गया. उसने बताया कि वह शाहिद हुसैन उर्फ बेहरा ने व एक अन्य के साथ चोरी की बैटरियां चुरायी थी. इसके बाद भूली ओपी पुलिस ने गृहभेदन के एक मामले में शाहिद हुसैन बुधवार को ही जेल भेज दिया. उसका एक साथी अभी फरार है. शहजाद ने यह भी बताया कि राजा के कचरा गोदाम में बैटरियों को 50 हजार रुपये में बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राजा को गिरफ्तार कर बैटरियों को बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है