Dhanbad News : धरती आबा अभियान कैंप में आये 15 आवेदन

Dhanbad News : धरती आबा अभियान कैंप में आये 15 आवेदन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 16, 2025 6:33 PM

Dhanbad News : धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत प्रखंड कल्याण विभाग द्वारा जाताखूंटी पंचायत के ग्राम दलूगोड़ा में सोमवार को कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि टुंडी प्रखंड में कुल 29 गावों का चयन किया गया है, जिसमें सोमवार को कैंप का दूसरा दिन है. अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने कैंप में आये लाभुकों को संबोधित किया एवं कैंप के कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों का शत प्रतिशत पंजीकरण करना सुनिश्चित करें. कैंप में कुल 15 आवेदन आये जबकि टीबी मुक्त भारत कैंप में 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार सौरभ, पंचायत सचिव बबलू बनर्जी, शशिभूषण, दीपा कुमारी सिन्हा, सहायक अभियंता अभिषेक मेहता, अशोक पुर्वे, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है