Dhanbad News: डीवीसी श्रमिक यूनियन का 13वां केंद्रीय सम्मेलन शुरू

Dhanbad News: वक्ताओं ने कहा- डीवीसी को बचाने के लिए सभी यूनियनें एकजुट हों

By OM PRAKASH RAWANI | May 12, 2025 12:41 AM

Dhanbad News: डीवीसी श्रमिक यूनियन का 13वां दो दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन रविवार से मेजिया में शुरू हो गया. सम्मेलन का उद्घाटन यूनियन के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने किया. पहले दिन डीवीसी श्रमिक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य की प्रतिमा का अनावरण विकास रंजन भट्टाचार्य ने किया. अध्यक्षता श्रमिक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष समीर बाइन ने की. सम्मेलन में डीवीसी श्रमिक यूनियन के सदस्य, कांट्रैक्टर्स वर्कर्स यूनियन के सदस्य, वास्तुहारा के सदस्य, अप्रेंटिस एसोसिएशन के सदस्य, कैजुअल वर्कर्स आदि शामिल हैं. महासचिव अभिजीत राय ने डीवीसी की वर्तमान परिस्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी. यूनियन के पूर्व महासचिव जीवन आइच ने डीवीसी के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने डीवीसी को बचाने के लिए तमाम यूनियनों से एकजुट होने, डीवीसी में नयी नियुक्तियां, कर्मचारियों के अधिकार, डीवीसी के उद्देश्य आदि पर जोर दिया. इलेक्ट्रिक फेडरेशन के महासचिव सुदीप दत्ता ने पूरे देश में बिजली समस्या के बारे में बताया. सम्मेलन को शिव कुमार सिन्हा, संतोष घोष, निशीथ मुखर्जी, पिजूष कांति सेन, नेपाल दे, सागर कर्मकार, अचिंत्य दास ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है