16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

धनबाद : कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. गोमो के रास्ते चलने वाली 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 16 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 3:26 AM

धनबाद : कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. गोमो के रास्ते चलने वाली 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रद्द रहेगी, 22585 आनंद विहार सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी.

इसके साथ ही 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक मथुरा से हावड़ा के बीच चलने वाली चंबल एक्सप्रेस 12178 का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जायेगा और यह ट्रेन मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी. 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक हावड़ा-मथुरा चंबल एक्स 12177 का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जायेगा और इस दौरान आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
12365-66 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस इस दौरान प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. जबकि 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को, 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस बुध, शुक्र व रवि को जबकि 12988 अजमेर-सियालदह एक्स मंगल, गुरु व शनि को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version