गोमो के रास्ते विशाखापट्टनम-सूबेदारगंज के बीच 26 से चलेगी सुविधा स्पेशल ट्रेन

गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी ट्रेन धनबाद : शीतकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से गोमो-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विशाखपट्टनम और सूबेदारगंज के बीच 26 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक सुविधा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 82851/82852) चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 82851 विशाखपट्टनम-सूबेदारगंज सुविधा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2019 2:53 AM

गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी ट्रेन

धनबाद : शीतकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से गोमो-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विशाखपट्टनम और सूबेदारगंज के बीच 26 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक सुविधा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 82851/82852) चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 82851 विशाखपट्टनम-सूबेदारगंज सुविधा स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 12 दिसंबर तक हर मंगलवार को विशाखपट्टनम से 23.50 बजे खुलेगी.
यह ट्रेन विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, खोरधा रोड, भुवनेश्वर, नराज मार्थापुर, भद्रक, बालेश्वर, हिजली, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, आद्रा होते हुए अगले दिन 18.35 बजे गोमो, 19.50 बजे कोडरमा होते हुए गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, इलाहाबाद होते हुए गुरुवार को 08.30 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 82852 सूबेदारगंज–विशाखपट्टनम सुविधा स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक हर गुरुवार को सूबेदारगंज से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.55 बजे गोमो पहुंचेगी. उसके बाद शुक्रवार को 21.00 बजे विशाखपट्टनम पहुंचेगी. इस एसी स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के सात व साधारण तीन कोच लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version