Dhanbad News : धनबाद के सात प्रखंडों में होगा 135 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण, स्वास्थ्य विभाग ने दी स्वीकृति
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की है योजना, 15वें वित्त की राशि से प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण पर खर्च होंगे 55.5 लाख रुपये
धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से योजना को स्वीकृति दे दी गयी है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. योजना का उद्देश्य पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करना है. बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में अबतक एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. ऐसे में इलाज कराने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाना पड़ता है. रात में तबीयत बिगड़ने की स्थिति में ग्रामीण चिकित्सा से वंचित हो जाते हैं. इसे देखते हुए सरकार ने 2024-25 में धनबाद समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया था. सर्वे के बाद ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है.
योजना के तहत एक स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण में 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग समेत चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए अन्य संसाधन जुटाये जायेंगे. उप विकास आयुक्त की देखरेख में विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण योजना का कार्य पूरा किया जायेगा.इन प्रखंडों के गांवों में बनेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र
बलियापुर : चांदकुइयां, आमझर, भिखराजपुर, बलियापुर पूर्वी, प्रधानखंता, घड़बड़, कुसमाटांड़, अलकडीहा.
तोपचांची :
पावापुर, कोरकोटा, विशुनपुर, गोमो दक्षिण, गोमो उत्तर, भुईयाचितरो, चैता, गेंदनवाडीह, श्रीरामपुर, लेदाटांड़, प्रधानखंता.टुंडी :
कदैया, करमडीह, कोलहर, लच्छुरायडीह, लुकैया, मोहलीडीह.धनबाद सदर :
सियालगुदरी, अरलगड़िया, पांडरकनाली, पेतया, धोखरा, शमशिखरा, बरडुभी.निरसा :
गदनडीह, रामकनाली, पलरपुर, सासनबेरिया, खुशरी, सोनबाद, श्यामपुर, निरसा मध्य, निरसा दक्षिण, निरसा उत्तर, भामला, पिघाकयारी, पंडरा पश्चिम, मदगा, बेजना, देवीआना, हरीयाजाम, रांगामाटी, पतलाबारी, असनलिया, आंकद्वारा, जामदाही, बंदावेस्ट, पत्थरकुनवा, इलावेद, भुरकुंडाबाड़ी, धोबाड़ी, चांच, डुमरकुंडा उत्तर, जोगरात, वृंदावनपुर, कालीमाटी, कालीपहाड़ी, कालीपहाड़ी पूर्व, कालीपहाड़ी उत्तर, कालीपहाड़ी दक्षिण, एग्यारकुंड उत्तर, एग्यारकुंड दक्षिण, शिवलीबाड़ी उत्तर, शिवलीबाड़ी दक्षिण, टुमकुरा, पंचमोहली.गोविंदपुर :
आसनबनी टू, बारापिचारा, बरियो, दमकारा बरवा, गोविंदपुर पूर्व, गोविंदपुर पश्चिम, गोरतोपा, जेलगोड़ा, जयनगर, कंचनपुर, करमाटांड़, मोरंगा, मुर्गाबनी, परासी, पथुरिया, रतनपुर, सहराज.बाघमारा :
बगरा, बहियारडीह, बांसजोड़ा, बेहराकुदर, भीमकनाली, बौवाकला उत्तर, बौवाकला दक्षिण, दालुडीह, धर्माबांध, धावाचिता, डुमरा उत्तर, डुमरा दक्षिण, गोविंदाडीह, हरिणा, जमुआ, जमुआटांड़, झिंझिपहाड़ी, कंचनपुर, कांडरा, खरखरी, कुमारजोरी, लोहपट्टी, मधुबन, महेशपुर, महुदा, मलकेरा दक्षिण, मांद्रा, माटीगढ़, मोहलीडीह, मुराईडीह, नदखुरकी, नगरीकला दक्षिण, पत्थरगरिया, रघुनाथपुर, रंगुनी, सिनिडीह, तारगा, तेतुलिया वन, तेतुलिया टू, टुंडू.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
