शाहबाज नदीम ने टेस्ट कैप पहन रचा इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले धनबाद के पहले क्रिकेटर बने, 19 वर्ष बाद मिला मौका धनबाद : बायेंं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने आज अंतत: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्हें आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप पहनाया. इसके साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले धनबाद के पहले खिलाड़ी बने. 2000 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 3:13 AM

अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले धनबाद के पहले क्रिकेटर बने, 19 वर्ष बाद मिला मौका

धनबाद : बायेंं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने आज अंतत: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्हें आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप पहनाया. इसके साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले धनबाद के पहले खिलाड़ी बने.

2000 में बिहार अंडर 16 टीम में मिला था स्थान: डी-नोबिली डिगवाडीह के छात्र रहे शाहबाज नदीम ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत धनबाद से ही की. घरेलू क्रिकेट में उन्हें पहला बड़ा ब्रेक वर्ष 2000 में अविभाजित बिहार टीम के अंडर 16 टीम में मिला. संयोग से उस टीम के कप्तान नदीम के बड़े भाई अशद इकबाल थे. इसके बाद वर्ष 2004 में भारतीय अंडर 19 टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला. उसी वर्ष झारखंड रणजी टीम में शामिल हुए.

पहले रणजी मैच में ही दस विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नदीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. चाहे रणजी ट्रॉफी हो या अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सबमें अच्छा खेल दिखाया. लगातार दो सत्रों में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा. कई बार इंडिया ए टीम की तरफ से खेले. धनबाद एवं झारखंड टीम के कप्तान रहे.आज भी मौका मिलने पर धनबाद टीम की तरफ से लीग मैच खेलते हैं. यहां क्लब क्रिकेट में भी शामिल होते रहे हैं.

एक वर्ष पहले टी-20 टीम में हुआ था चयन : शाहबाज नदीम का एक वर्ष पूर्व 28 अक्तूबर 2018 को भारत की टी-20 टीम में चयन हुआ था. हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ उस सीरीज में उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल पाया था. 18 अक्तूबर 2019 को उन्हें अंतिम समय में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. संयोग से आज टेस्ट मैच खेलने का उनका सपना पूरा हुआ. धनबाद से खेलते हुए इस स्तर तक पहुंचने वाले नदीम पहले खिलाड़ी हैं. हालांकि सैयद सबा करीम टाटा जामाडोबा में नौकरी करते हुए भारतीय टीम में शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version