दिनभर सड़क जाम से जूझता रहा शहर, रेंगती रहीं गाड़ियां

धनबाद : सड़क जाम की समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. सड़क चौड़ीकरण का भी कोई खासा लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा. एक तो लोग सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बाज नहीं आते, दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी वाहनों को सीधे रास्ते पर चलाने की कोशिश करते-करते थक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2019 3:22 AM

धनबाद : सड़क जाम की समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. सड़क चौड़ीकरण का भी कोई खासा लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा. एक तो लोग सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बाज नहीं आते, दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी वाहनों को सीधे रास्ते पर चलाने की कोशिश करते-करते थक गयी है. अब उसकी कार्रवाई मुख्य रूप से जुर्माना वसूली कर सरकार का खजाना भरने तक सीमित रह गयी है. परेशान लोग हो रहे हैं. 10 मिनट का सफर घंटा भर में पूरा हो रहा है.

सोमवार को आधा शहर दिन भर जाम की गिरफ्त में रहा. मुख्य सड़कों और चौराहों पर वाहन रेंगते रहे. बैंक मोड़, बिरसा मुंडा चौक से लेकर गया पुल तक ओवरब्रिज पर, श्रमिक चौक से लेकर पूजा टॉकिज, सिटी सेंटर, बरटांड़, सरायढेला आदि स्थानों पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक गया पुल व ओवरब्रिज पूरी तरह से जाम रहा.

Next Article

Exit mobile version