लोड बढ़ते ही उड़ने लगे फ्यूज, बढ़ा बिजली संकट

धनबाद : पारा चढ़ने के साथ ही बिजली संकट बढ़ गया है. शनिवार की रात कहीं फ्यूज कटने से बिजली गुल रही तो कहीं कनेक्शन में खराबी आने से. लेकिन उपभोक्ताओं को राहत देने की पहल नहीं हुई. रात में आयी खराबी को सुनने वाला कोई नहीं है. अभियंता से लेकर अधिकारी तक रात में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2019 8:06 AM

धनबाद : पारा चढ़ने के साथ ही बिजली संकट बढ़ गया है. शनिवार की रात कहीं फ्यूज कटने से बिजली गुल रही तो कहीं कनेक्शन में खराबी आने से. लेकिन उपभोक्ताओं को राहत देने की पहल नहीं हुई. रात में आयी खराबी को सुनने वाला कोई नहीं है. अभियंता से लेकर अधिकारी तक रात में उपभोक्ताओं की परेशानी को सुनना पसंद नहीं करते हैं. बिजली विभाग का कॉल सेंटर सिर्फ बिजली कब आयेगी इसकी जानकारी दे पा रहा है. रात में आने वाली खराबी का उपभोक्ता कहां शिकायत करें?

पुराना बाजार का हाल
इलाके में शनिवार की रात करीब 10.30 बजे बिजली गुल हुई. करीब 11.30 बजे आ गयी. लेकिन एक ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हुई. 12 बजे रात तक पहल नहीं हुई तो लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करना शुरू किया. पूरा रिंग होने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया. बिजली आने की उम्मीद छोड़ कुछ लोग घर के बाहर बिछावन लगा कर सो गये. देर रात करीब तीन बजे खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति की गयी.
शास्त्री नगर वेस्ट
फेस गुल होने से रात तक लोग बिजली आने का इंतजार ही करते रहे. करीब 12 घंटे बाद बिजली आपूर्ति की गयी. कुछ घरों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
डीवीसी ने शाम को दो घंटे लोड शेडिंग की
डीवीसी की ओर से रविवार को शहर में दो घंटे की बिजली कटौती की गयी. शाम करीब 5.45 बजे बिजली काटी गयी जो रात करीब 7.45 बजे लौटी. डीवीसी से बिजली मिलने के बाद शहर के फीडर पर आचानक से लोड बढ़ गया. एक घंटे बाद लोड सामान्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version