साफ-सुथरी प्रबंधकीय व्यवस्था पर रहेगा जोर

आज योगदान देंगे नये प्रभारी सीएमडी शेखर शरण धनबाद : बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण ने कहा कि कंपनी में पारदर्शी और साफ-सुथरी प्रबंधकीय व्यवस्था पर उनका जोर रहेगा. कंपनी में डे-टू डे जो भी समस्याएं होंगी, उनका तेजी से निष्पादन किया जायेगा, ताकि बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 6:37 AM

आज योगदान देंगे नये प्रभारी सीएमडी शेखर शरण

धनबाद : बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण ने कहा कि कंपनी में पारदर्शी और साफ-सुथरी प्रबंधकीय व्यवस्था पर उनका जोर रहेगा. कंपनी में डे-टू डे जो भी समस्याएं होंगी, उनका तेजी से निष्पादन किया जायेगा, ताकि बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके.
बुधवार को दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत में श्री शरण ने कहा कि बीसीसीएल उनके लिए बिल्कुल नया है. वह सर्वप्रथम यहां के लोगों से कंपनी की स्थिति को समझेंगे और जो भी समस्या व चुनौतियां होंगी, उसका समाधान सभी के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जायेगा. बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी के तौर पर गुरुवार को श्री शरण अपना योगदान देंगे. वह वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआइ के भी सीएमडी हैं.

Next Article

Exit mobile version