अधेड़ कर रहा परेशान, छात्रा ने दी अात्महत्या की धमकी
धनबाद : राजगंज निवासी बीएसएस कॉलेज की एक आदिवासी छात्रा ने पड़ोस के गांव के एक अधेड़ व्यक्ति कमल किशोर रवानी के खिलाफ महिला थाना में शिकायत की है. छात्रा ने बताया कि कमल किशोर अक्सर उसके घर आता है और उसके साथ बदतमीजी करता है. कभी-कभी तो वह कॉलेज के पास आ जाता है. […]
धनबाद : राजगंज निवासी बीएसएस कॉलेज की एक आदिवासी छात्रा ने पड़ोस के गांव के एक अधेड़ व्यक्ति कमल किशोर रवानी के खिलाफ महिला थाना में शिकायत की है. छात्रा ने बताया कि कमल किशोर अक्सर उसके घर आता है और उसके साथ बदतमीजी करता है. कभी-कभी तो वह कॉलेज के पास आ जाता है. घर जाते वक्त भी उससे छेड़खानी करता है.
वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर उसे गांव में बदनाम करने की धमकी देता है. छात्रा ने बताया कि राजगंज थाना में शिकायत करने पर भी उसकी बात नहीं सुनी जा रही है. महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना में रोने लगी छात्रा : छात्रा जब मंगलवार को महिला थाना पहुंची तो वह रोने लगी. बताया कि कमल किशोर रवानी की हरकत से वह आजिज आ चुकी है. वह ज्यादा दिन तक उसकी प्रताड़ना झेल नहीं पायेगी. अगर जल्द उसे प्रताड़ना से मुक्ति नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी.
