12 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

कुछ केंद्रों पर कम संख्या में प्रश्नपत्र पहुंचने की शिकायत धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 11वीं की परीक्षा जिले के 55 केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन आर्ट्स संकाय की परीक्षा थी. पहली पाली में इंग्लिश कोर और द्वितीय पाली में हिंदी कोर ए की परीक्षा थी. जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2019 2:35 AM

कुछ केंद्रों पर कम संख्या में प्रश्नपत्र पहुंचने की शिकायत

धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 11वीं की परीक्षा जिले के 55 केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन आर्ट्स संकाय की परीक्षा थी. पहली पाली में इंग्लिश कोर और द्वितीय पाली में हिंदी कोर ए की परीक्षा थी. जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गयी. हालांकि कुछ केंद्रों पर कम संख्या में प्रश्नपत्र पहुंचने की शिकायत सामने आयी है. लेकिन समस्या जल्द दूर कर ली गयी. मंगलवार को साइंस और कॉमर्स संकाय की परीक्षा है.

इंटर 11वीं की परीक्षा पहली बार दूसरे केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. ऐसे में डीइओ कार्यालय और जैक का काम काफी बढ़ गया है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सोमवार की सुबह तक रोल सीट पहुंचायी गयी. जैक की ओर से जिले के 14 परीक्षा केंद्रों की रोल सीट रविवार की रात धनबाद डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी थी. डीइओ कार्यालय से यह रोल सीट सभी केंद्रों को सोमवार को उपलब्ध करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version