एसीबी ने 15 सौ रुपये रिश्वत लेते हल्का कर्मचारी को पकड़ा

निरसा अंचल के हल्का सात का मामला लेदाहड़िया निवासी मो इरफान अंसारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई निरसा/कालूबथान : धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह निरसा अंचल के हल्का सात के राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा को पाथरकुआ पंचायत सचिवालय से 15 सौ रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. केलियासोल प्रखंड के लेदाहाड़िया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 5:05 AM

निरसा अंचल के हल्का सात का मामला

लेदाहड़िया निवासी मो इरफान अंसारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
निरसा/कालूबथान : धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह निरसा अंचल के हल्का सात के राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा को पाथरकुआ पंचायत सचिवालय से 15 सौ रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. केलियासोल प्रखंड के लेदाहाड़िया गांव निवासी मो इरफान अंसारी की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की.
टीम ने कालूबथान पुलिस के समक्ष आरोपित मिश्रा से निरसा अंचल में पूछताछ की. फिर उसे धनबाद ले गयी. वहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा. शिकायतकर्ता द्वारा दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रति भी एसीबी टीम अपने साथ ले गयी.
टीम का नेतृत्व एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अशोक गिरि कर रहे थे. अनुसंधान की जिम्मेवारी पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की को दी गयी है. टीम में महिला अधिकारी भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version