धनबाद : भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार : अनंत

धनबाद : भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. अगले एक माह के दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री ओझा ने कहा कि धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा सीटों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 6:21 AM

धनबाद : भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. अगले एक माह के दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री ओझा ने कहा कि धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा सीटों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. तीनों ही सीटों पर फिर भाजपा की जीत तय है.

कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. लेकिन इससे एक बार फिर स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद है. लोकतंत्र के लिए यह शुभ नहीं है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां बूथ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. इस दौरान राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा भी मौजूद थे.

कार्यक्रमों को लेकर पार्टी तैयार : इससे पहले धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा सीटों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक सर्किट हाउस में कलस्टर संयोजक अनंत ओझा की अध्यक्षता में हुई. श्री ओझा ने बताया कि तीन फरवरी को गिरिडीह में शक्ति केंद्र प्रमुखों का एक सम्मेलन होगा. उक्त रैली में 18 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे.
साथ ही प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ सहित कई नेता रहेंगे. पांच फरवरी को कोडरमा में तीनों सीटों के युवाओं के लिए युवा संसद कार्यक्रम होगा. नौ फरवरी को धनबाद में प्रबुद्ध जनों का मिलन सम्मेलन होगा. दो मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकलेगी.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में मंत्री अमर बाउरी, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल के अलावा सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.