धनबाद : भागवत कथा में होगी ठंड से बचाव की व्यवस्था

धनबाद : तीन जनवरी से प्रस्तावित सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव की सफलता के लिए श्रीश्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर प्रचार-प्रसार में जुटा है. आयोजकों ने सोमवार को गोल्फ मैदान स्थित कथा स्थल पर पत्रकारों को बताया कि बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए कथा स्थल पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. हीटर लगाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2019 10:10 AM
धनबाद : तीन जनवरी से प्रस्तावित सप्ताहव्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव की सफलता के लिए श्रीश्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर प्रचार-प्रसार में जुटा है. आयोजकों ने सोमवार को गोल्फ मैदान स्थित कथा स्थल पर पत्रकारों को बताया कि बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए कथा स्थल पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. हीटर लगाया जायेगा.
बुजुर्गों एवं दिव्यांय लोगों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. सक्रिय सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि शहर में होर्डिंग्स व तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. पंडाल का निर्माण प्रारंभ हो गया है. मौके पर सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, चेतन गोयनका, गोपाल अग्रवाल, संजय गोयल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version