धनबाद : ट्रेन-स्टेशन में गंदगी तो एप्प पर भेजें फोटो

धनबाद समेत कई स्टेशनों पर स्वच्छ मैप एप्प लागू धनबाद : ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता के मद्देनजर धनबाद सहित इसीआर के अन्य स्टेशनों पर ‘स्वच्छ मैप एप्प’ लागू किया गया है. इसके जरिये यात्री सीधे रेल परिसर की गंदगी को संबंधित मुख्यालय/मंडल कार्यालय से साझा कर सकते हैं. इसी के तहत पूर्व मध्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2018 9:27 AM
धनबाद समेत कई स्टेशनों पर स्वच्छ मैप एप्प लागू
धनबाद : ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता के मद्देनजर धनबाद सहित इसीआर के अन्य स्टेशनों पर ‘स्वच्छ मैप एप्प’ लागू किया गया है. इसके जरिये यात्री सीधे रेल परिसर की गंदगी को संबंधित मुख्यालय/मंडल कार्यालय से साझा कर सकते हैं. इसी के तहत पूर्व मध्य रेल ने पिछले दिनों इंटेल कंपनी की सहायता से ‘स्वच्छ मैप एप्प’ लांच किया है, इससे ट्रेनों की साफ–सफाई में मदद मिल रही है. इस एप्प की मदद से यात्री स्टेशन परिसर अथवा ट्रेन में गंदगी दिखने पर वे अपने स्मार्ट फोन के जरिये इसकी तस्वीर तुरंत संबंधित पर्यवेक्षक को भेज सकते हैं. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सफाई के बाद शिकायतकर्ता को उसकी तस्वीर भेज दी जाती है.
वर्तमान में यह सुविधा धनबाद, पटना, गया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, डाल्टेनगंज, पारसनाथ, आरा, गोमो, जमुई, किऊल, कोडरमा, मोकामा एवं मुगलसराय सहित कुल 16 स्टेशनों पर दी गयी है. भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी इसे लागू किये जाने की योजना है. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप्प का कैमरा स्टेशन पर ही एक्टिव होगा एवं इसकी मॉनीटरिंग सुपरवाइजर से लेकर मंडल एवं मुख्यालय तक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version