झारखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर रख दिया सड़क का नाम, सीएम रघुवर के हस्तक्षेप पर यू-टर्न

मुख्यमंत्री ने निगम को फोन कर कहा, मेरे नाम पर नहीं करें सड़क का नामकरण नगर निगम बैकफुट पर आया, किसी महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा नाम ट्विटर पर भी मुख्यमंत्री ने रखे विचार, सोशल साइट्स पर निगम की आलोचना धनबाद/रांची : कांको-बिनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग सड़क का नाम रघुवर दास मार्ग रखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 3:44 AM
मुख्यमंत्री ने निगम को फोन कर कहा, मेरे नाम पर नहीं करें सड़क का नामकरण
नगर निगम बैकफुट पर आया, किसी महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा नाम
ट्विटर पर भी मुख्यमंत्री ने रखे विचार, सोशल साइट्स पर निगम की आलोचना

धनबाद/रांची : कांको-बिनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग सड़क का नाम रघुवर दास मार्ग रखने के फैसले के 24 घंटे के अंदर नगर निगम को इसे वापस लेना पड़ा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद को कई बड़े तोहफे दिये हैं.

गोविंदपुर से महुदा फोरलेनिंग, निरसा को 250 करोड़ की जलापूर्ति योजना आदि. इसी क्रम में 331 करोड़ की लागत से कांको से बिनोद बिहारी चौक होकर गोल बिल्डिंग वाया मेमको मोड़ तक आठ लेन की सड़क की सौगात उन्होंने दी है. इस कारण शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी ने उनके नाम से सड़क का नामकरण करने पर स्वीकृति दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने निगम को फोन करके नाम वापस लेने का आग्रह किया. उनके आग्रह को देखते हुए इस नाम को नगर निगम वापस लेता है.

इस बाबत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों से भी बातचीत हुई. उन्होंने भी नाम वापस लेने का समर्थन किया है. बता दें कि नामकरण के बाद सोशल साइट्स पर निगम की जम कर आलोचना होने लगी थी. इससे मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने धनबाद के भविष्य के लिए काम किया : मेयर ने कहा कि धनबाद को कई योजनाएं देने के लिए हम सभी मुख्यमंत्री का पुन: आभार व्यक्त करते हैं. धनबाद के भविष्य के लिए उन्होंने कई सौगात दी हैं, जिसके लिए वर्षों तक वह जाने जायेंगे.

हैप्पी मदर्स डे : बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास- बहुत याद आती है मां