Dhanbad : गोविंदपुर में कलियुगी बेटे ने डंडे से पीटकर मां को मार डाला

गोविंदपुर (धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलकराडीह के मिल्लत नगर में शनिवार सुबह एक पुत्र ने डंडे से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. मां की हत्या करने के बादउसने अपनी भाभी एवं बचाव में आयेअन्य लोगों को भी मारने का प्रयास किया. जिस वक्त इस लड़के ने अपनी मां की हत्या की, उसका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2018 2:51 PM

गोविंदपुर (धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलकराडीह के मिल्लत नगर में शनिवार सुबह एक पुत्र ने डंडे से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. मां की हत्या करने के बादउसने अपनी भाभी एवं बचाव में आयेअन्य लोगों को भी मारने का प्रयास किया. जिस वक्त इस लड़के ने अपनी मां की हत्या की, उसका पिता घर से बाहर गया हुआ था. हो-हल्ला सुनकर घर में आया, तो वहां का मंजर देखकर अवाक् रह गया. उसकी पत्नी हसबीन निशा (52) की लाश सामने पड़ी थी और हत्यारा पुत्र साजिद ईरानी घर के अन्य सदस्यों की भी जान लेने पर आमदा था.

काफी मशक्कत करने के बाद हत्यारा पुत्र काबू में आया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उसे पकड़ने में थोड़ी देर हो जाती, तो घर के कई और लोगों की वह लाश गिरा देता. हसबीन निशा की मौतकेबाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतका की बहू तबस्सुम परवीन ने गोविंदपुर थाना में अपने देवर साजिद ईरानी के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के सबसे सुरक्षित गढ़ में 300 सघन अभियान से सहमे उग्रवादी, एक सप्ताह से जारी है मुठभेड़

घटना शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है. बताया जाता है कि साजिद अंसारी ने अपनी मां हसबीन निशा से खाना मांगा था. उस वक्त मां खाना खा रही थी. मां ने कहा खाने के बाद उसे (साजिद) को खाना परोस देगी. इतने में ही वह तमतमा उठा और सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़करआंगन में आया और बाहर का दरवाजा बंद कर बांस के डंडे से मां का सिर फोड़ दिया. घटनास्थल पर ही हसबीन की मौत हो गयी. परिजनों ने कहा है कि साजिद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. कुछ दिनपहले रांची के रिनपास में उसका इलाज भी हुआ था.

घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, अवर निरीक्षक पति बारला, सहायक अवर निरीक्षक सत्यनारायण तिवारी व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बीसीसीएल के लोदना कोलियरी से सेवानिवृत्त अलाउद्दीन इरानी मिल्लत नगर में डेढ़ वर्ष से घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा है.

Next Article

Exit mobile version