चिरकुंडा नप चुनाव: मासस सुख-दुख की साथी, देंगे मैथन का पानी

चिरकुंडा/मुगमा : मासस ने गुरुवार को चिरकुंडा में विशाल रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. रोड शो कुमारधुबी यूनियन कार्यालय से निकल कर चिरकुंडा पहुंचा. नेतृत्व विधायक अरूप चटर्जी, उनकी पत्नी अानंदिता चटर्जी, दिल मोहम्मद, बादल बाउरी, गोपाल दास, अध्यक्ष प्रत्याशी अंबिका पासवान, उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीपक चटर्जी उर्फ संतु दा, संतोष मिश्रा, चुनाव प्रभारी राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 12:04 PM

चिरकुंडा/मुगमा : मासस ने गुरुवार को चिरकुंडा में विशाल रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. रोड शो कुमारधुबी यूनियन कार्यालय से निकल कर चिरकुंडा पहुंचा. नेतृत्व विधायक अरूप चटर्जी, उनकी पत्नी अानंदिता चटर्जी, दिल मोहम्मद, बादल बाउरी, गोपाल दास, अध्यक्ष प्रत्याशी अंबिका पासवान, उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीपक चटर्जी उर्फ संतु दा, संतोष मिश्रा, चुनाव प्रभारी राजू अंसारी कर रहे थे. जुलूस के दौरान नेता सड़क किनारे लोगों से मिले. चिरकुंडा में आयोजित सभा में विधायक श्री चटर्जी ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्ति को रोकने के लिए लाल झंडा को मजबूत बनाने और चिरकुंडा निकाय चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर मासस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की. कहा कि मासस हर सुख-दुख की साथी है, इसलिए इसे जितायें.

कहा कि जन समर्थन देखकर विरोधियों के पसीने छूटने लगे हैं. कहा कि पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो एक माह में मैथन का पानी चिरकुंडा लाकर लोगों की प्यास को बुझायेंगे. ऑटो वालों से स्टैंड वसूली से कर कम की जायेगी. सभा को मासस के केंद्रीय सचिव हलधर महतो व वाम मोर्चा के अजीत मिश्रा, संतोष घोष, मनोरंजन मल्लिक, अखिलेश झा, रामलखन राय, ब्रजेश सिंह, फागू ठाकुर, असीम घोष, प्रदीप बाउरी, तपन मल्लिक, अभय सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर बेला राय, अनीता दास, अंजू चटर्जी, जानू बाउरी, शिवानी दास, मोनीका मंडल, ओमीलाल साव, मो अबुल, भूलन मल्लिक, ममता दासी, नैना देवी, पुष्पा देवी, शमा बाउरी, लखी बाउरी, आरती देवी, मिस्टर खान, जावेद खान, मोइज खान, फैयाज आलम, राजू खान, शैलेंद्र यादव, रामजी शर्मा, श्याम गाडिया, निक्कू शर्मा, राजा सिंह, कुलदीप सिंह, संतोष साव, समशुद्दीन अंसारी, गौतम रविदास, मंजय घोष, पप्पू सिंह, चंदन यादव, अमरेश चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.