Deoghar news : बाल विवाह की रोकथाम में प्रशासन के साथ समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी : डीएसडब्ल्यूओ

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मौके पर उन्मूलन का संकल्प लिया.

By AJAY KUMAR YADAV | October 31, 2025 9:09 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को देवघर के विकास भवन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन चेतना विकास द्वारा जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन अलायंस के सहयोग से चल रही एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत किया गया, जिसमें देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि व सचिव शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में कुमारी रंजना ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम में प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नायब जेबा ने भी अभियान को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया. तकनीकी सत्र में आशुतोष कुमार और अंजली कुमारी ने पंचायतों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी. अभियान की पृष्ठभूमि बताते हुए चेतना विकास की कृतिका सुमन ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत की शुरुआत 27 नवंबर 2024 को हुई थी. इसके एक वर्ष पूरे होने पर 100 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जाना है. संस्था के सचिव कुमार रंजन ने युवाओं से बाल विवाह उन्मूलन का संकल्प लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की पूनम कुमारी, राधा कुमारी, दामोदर प्रसाद व विपुल प्रसाद गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है