विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किये रोबोटिक्स मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में विकास हाई स्कूल के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

By UDAY KANT SINGH | October 14, 2025 10:33 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विकास हाइस्कूल में आयोजित विज्ञान मेला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर अभिभावकों व शिक्षकों को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यह दर्शाया कि बनाया गया मॉडल उनके द्वारा काफी गहन शोध व प्रयोगों पर आधारित है. ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों के शैक्षिक अनुभव के साथ उनके लगन व मेहनत को बढ़ाती है. साथ ही छात्रों के साथ अभिभावकों और अन्य आगंतुकों को भी विज्ञान की दुनिया से परिचित करवाती है. इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. बच्चों ने रोबोटिक्स व अन्य मॉडलों के माध्यम से बताया आज के युवा विज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी सजग हैं. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि विज्ञान मेला छात्रों को जिज्ञासु और रचनात्मक होने के लिए प्रेरित करता है. इस तरह के क्रिया कलापों से बच्चों में रचनातमता के साथ-साथ नए-नए विषयों में रुचि बढ़ती है. मौके पर स्कूल के शिक्षक देव रंजन मिश्र, प्रवीण कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा, देव सुंदर भंडारी, दीपक गोस्वामी, कुष्णा मंडल, अमानत अंसारी, दिलदार हुसैन, पूजा कुमारी विधि झाझरिया, कन्हैया सिंह समेत अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विज्ञान प्रदर्शनी में विकास हाई स्कूल के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों की हौसला अफजाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है