Deoghar news : कर्मियों को दी ट्रेनिंग, तकनीकी ज्ञान को सुरक्षित टीकाकरण की आधारशिला बताया
आइएमए हॉल में विशेष टीकाकरण पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण, एइएफआइ प्रबंधन व सटीक रिपोर्टिंग संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी.
संवाददाता, देवघर . आइएमए हॉल में विशेष टीकाकरण को लेकर दूसरे बैच के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को टीकाकरण की माइक्रोप्लानिंग, एएनएमएस की ओर से आयु-विशिष्ट टीकाकरण, एइएफआइ प्रबंधन व समय पर सटीक रिपोर्टिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सही तकनीकी ज्ञान ही सुरक्षित टीकाकरण की आधारशिला है. जिला भीसीसीएम मनीष सिन्हा ने सटीक माइक्रोप्लानिंग और सुव्यवस्थित रिपोर्टिंग को अभियान का मूल मंत्र बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं का सही क्रियान्वयन ही टीकाकरण कवरेज को मजबूत बनाता है. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों से बीएसएनओ और एएनएमएस शामिल हुए. प्रतिभागियों ने मैदान स्तर पर आने वाली चुनौतियों, संसाधनों के बेहतर उपयोग व समुदाय में जागरुकता बढ़ाने की रणनीतियों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को एक समान दिशा-निर्देश, मजबूत तकनीकी समझ और टीम आधारित कार्यशैली प्रदान करना था, ताकि विशेष टीकाकरण, नियमित टीकाकरण और एइएफआइ प्रबंधन को जिलेभर में और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रमों को उच्च गुणवत्ता के साथ लागू करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
