Deoghar News : देश विरोधी संक्रमण की चपेट में संताल परगना, एकजुट करने में युवा आगे आयें : सांसद

खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर माय भारत द्वारा केकेएन स्टेडियम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 के तहत यूनिटी मार्च निकाला गया. स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ निशिकांत दुबे ने इस मार्च की शुरुआत की.

By AMARNATH PODDAR | November 19, 2025 8:28 PM

संवाददाता, देवघर : खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर माय भारत द्वारा केकेएन स्टेडियम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 के तहत यूनिटी मार्च निकाला गया. स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ निशिकांत दुबे ने इस मार्च की शुरुआत की. सांसद डॉ निशिकांत ने कहा कि सरदार पटेल ने 1947 से 1950 के बीच जिस तरह से सभी राज्यों को जोड़ते हुए अखंड भारत के निर्माण कर रहे थे, आज इसी तर्ज पर युवाओं को एकत्रित होने की जरूरत है. इस देश को एकजुट करने में देवघर ने आजादी के आंदोलन सहित सामाजिक आंदोलन से ही अपना योगदान दिया है. गांधी जी ने अपनी आत्मकथा में देवघर से ही आंदोलन करने की इच्छा का उल्लेख किया है. देवघर में रहने वाले आरएन बोस कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के गुरु थे, रास बिहारी राय नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सेनापति थे, कवि नजरुल इस्लाम मधुपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के घर में दो साल रहकर देश के आंदोलन में योगदान दिये. ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने करमाटांड़ से ही अपना सामाजिक आंदोलन किया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अछूत के प्रवेश की पाबंदी को हटाने के लिए महात्मा गांधी, पंडित बिनोदानंद झा व श्री कृष्ण सिंह ने आंदोलन किया. डिगरिया पहाड़ में पहला स्वदेशी बम का विस्फोट किया गया. यह देवघर आजादी के आंदोलन से लेकर जातीय बंधन को समाप्त करने के लिए सामाजिक आंदोलन में अग्रणी भूमिका में रहा है. देवघर के युवाओं को यह इतिहास जानने की जरूरत है. आज पूरा देश सहित संताल परगना देश विरोधी गतिविधियों की चपेट में है. डॉक्टर व इंजीनियर तक मानव बम के रूप में आतंकवादी बनकर सामने आ रहे हैं. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि सोरेश फाउंडेशन जैसी संस्था देश के युवाओं काे दिग्रभ्रमित करने में लगी हुई है. आतंकी गतिविधियों से लेकर जेन-जी तक में देश के पढ़े-लिखे युवाओं को फंसने में देश विरोधी ताकत लगी हुई है. नशा के जरिये युवाओं की सोचने व समझने की ताकत को खत्म करना चाहती है. संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से आदिवासियों की आबादी 45 फीसदी से घटकर 26 फीसदी हो गयी है. संताल परगना में साइबर क्राइम व नशा फैल रहा है. डॉ निशिकांत ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता की नींव रखी, वही आज भारत की पहचान है. इस अभियान के माध्यम से युवाओं को पूरे देश में उसी एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को इस देश को देश विरोधी ताकत से बचाने के लिए एकजुट होना होगा. युवाओं को अपने संताल परगना व देश को बचाने के लिए एकत्रित होना है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाने के लिए भी जागरूक करना होगा, तभी अपना प्रोडक्शन बढ़ेगा व देश आत्मनिर्भर होगा. इस दौरान सांसद ने देवघर के युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी. यूनिटी मार्च केकेएन स्टेडियम से निकलकर बाजला चौक, सुभाष चौक, स्टेशन व टावर चौक होते हुए केकेएन स्टेडियम तक गयी. इसमें लगभग 700 की संख्या में युवा, छात्र, छात्राएं व गणमान्य लोग शामिल हुए.

बाजला कॉलेज की छात्राओं ने पहलगाम अटैक व ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रस्तुति

यूनिटी मार्च शुरू होने से पहले बाजला कॉलेज की छात्राओं ने पुलवामा व पहलगाम अटैक पर नाटक का मंचन किया. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना द्वारा आंतकवादियों के सफाये पर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसकी खूब सराहना हुई. यूनिटी मार्च के सहयोग में भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे, जिला महामंत्री अधीर भैया, उदय सिंह, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, संजय यादव, पप्पू यादव, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, बिनीता पासवान, बबलू पासवान, सीएन दुबे, दशरथ दास, पवन पांडेय, अंश देव राजपूत, कुसुम सिंह, धनंजय तिवारी, गौतम राय, विष्णु राउत, ईश्वर राय, सौरभ पाठक, अमित कुमार, निशा सिंह, राहुल झा, ममता गुप्ता, अलका सोनी, बालमुकुंद दास, जयकुमार मिश्रा, बिनोद राव सहित बाजला कॉलेज से एनएसएस की पदाधिकारी करुणा पंजियारा, निमिता होरो, एएस कॉलेज के एनएसएस से भारती प्रसाद आदि थे. मंच संचालन रामसेवक गूंजन ने किया.

हाइलाइट्स

सरदार@150 के तहत यूनिटी मार्च में शामिल हुए सैकड़ों युवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है