पालोजोरी में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत दोनों पंचायत में पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
पालोजोरी. जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड की कसरायडीह व कांकी पंचायत में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पंचायत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीएलए को सम्मानित करने के साथ पार्टी का झंडा के साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. कार्यक्रम के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों से हस्ताक्षर लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारठ पर्यवेक्षक डॉ सिराज अंसारी, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष शमशेर अंसारी, दक्षिणी भाग मंडल अध्यक्ष अशोक रजवार, बगदाहा पंचायत के वरिष्ठ कांग्रस नेता श्रीनाथ मरांडी, कसरायडीह पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर रजवार, कांकी पंचायत अध्यक्ष सनाउल अंसारी, जाकिर अंसार, सस्टी राणा, जमीरुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, फारूक अंसारी, हसनैन अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, शरीफ अंसारी, भारत रजवार, घनश्याम, विशाल रजवार, हफीजुल अंसारी, निमई गोस्वामी, कार्तिक गोस्वामी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
