सरकारी कार्यालय से दो सेट कंप्यूटर चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय से 24 मई की रात चोरों ने दो सेट कंप्यूटर चोरी कर ली. इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार मरांडी ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 2:01 AM

देवघर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय से 24 मई की रात चोरों ने दो सेट कंप्यूटर चोरी कर ली. इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता बोकारो जिले के चांदनकियारी थाना क्षेत्र के बांसगाड़ी गांव निवासी दिलीप कुमार मरांडी ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह पूरा घटनाक्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. रात 9:42 से 9:56 बजे के बीच चोर कार्यालय कक्ष में घुसा और दोनों कंप्यूटर सेट चोरी कर निकल गया. उसका फोटो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. सहायक अभियंता ने नगर थाने की पुलिस से विशेष प्रमंडल कार्यालय की ओर गश्ती कराने की भी मांग की है. जानकारी हो कि करीब दो-तीन महीने पूर्व भी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय में चोरी का प्रयास हुआ था. उस बार भी नगर थाने में शिकायत देकर पुलिस गश्ती कराने की मांग की गयी थी, बावजूद नगर थाने की पुलिस द्वारा उधर कभी पुलिस गश्ती नहीं भेजी गयी. अगर नियमित तौर पर नगर थाने की पुलिस द्वारा पुलिस गश्ती करायी गयी होती, तो यह चोरी की वारदात शायद नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version