देवघर के रजी खान व आसिफ शेख ने स्कूल एथलेटिक्स में जीता राष्ट्रीय पदक
देवघर के उभरते एथलीट रजी खान व आसिफ शेख ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की ओर से आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-14) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर के उभरते एथलीट रजी खान व आसिफ शेख ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की ओर से आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-14) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने झारखंड टीम की ओर से 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ राज्य, बल्कि जिले का नाम रोशन किया है. यह पहला अवसर है जब देवघर के किसी खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है. रजी खान कुमैठा स्थित खेलो इंडिया सेंटर में एनआइएस कोच दीपक कुमार की देखरेख में प्रैक्टिस करते हैं. वहीं, देवघर के आसिफ शेख चंदनकियारी में अभ्यास करते हैं. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने इस उपलब्धि को देवघर के खेल जगत के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि रजी व आसिफ ने पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है. आने वाले समय में देवघर से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार सहित जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी आशीष झा, सचिव मनोज मिश्रा, प्रशिक्षक दीपक कुमार सहित अन्य ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. हाइलाइट्स देवघर जिले के किसी खिलाड़ी पहली बार एथलेटिक्स में नेशनल मेडल, झारखंड टीम को कांस्य मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
