Deoghar news : कम समय में अधिक मुनाफे का दिया झांसा, दो लोगों से 54000 हजार की ठगी

देवघर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर दो लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया

By AJAY KUMAR YADAV | November 26, 2025 8:41 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर दो लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया. कुल मिलाकर 54 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. शिकायत साइबर थाना में दर्ज की गयी है. दोनों मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात व्यक्तियों व फर्जी इन्वेस्टमेंट एप्लिकेशन को ठगी का मुख्य माध्यम बताया है. पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है. पहली घटना रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी चंदन सोरेन के साथ हुई. उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने खुद को इन्वेस्टमेंट कंपनी का प्रतिनिधि बता कर एक एप डाउनलोड करने को कहा. एप में व्यक्तिगत और बैंक विवरणी भरते ही उनके खाते से 44 हजार रुपये की निकासी हो गयी. घटना के बाद कॉल करने वाला शख्स व एप दोनों ही बंद हो गये हैं. दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी आशुतोष दुबे के साथ घटी. उन्होंने एक प्रतिष्ठित नाम से मिलता-जुलता इन्वेस्टमेंट एप पर 10 हजार रुपये निवेश किये थे. एप शुरू में सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन 22 दिन बाद अचानक से बंद हो गया. न तो लाभ मिला और न ही मूल राशि वापस हो सकी. शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल साइबर ठगी के मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. *फर्जी इन्वेस्टमेंट एप के जरिये उड़ाये गये 54 हजार रुपये, साइबर थाना में दर्ज करायी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है