Deoghar news : पुलिस पर हमला कर बालू ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

कुंडा थाना के कोरियासा मोड़ पर बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस से हुई झड़प और ट्रैक्टर छुडा़ने के केस में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:19 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा मोड़ पर अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी के दौरान 20 जनवरी को चार दर्जन से अधिक ट्रैक्टर मालिकों व उनके सहयोगियों ने कुंडा थाने की पुलिस को घेरकर हमला किया था, साथ ही पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर भी छुड़ाने का प्रयास किया था. इस कांड के दो आरोपितों को हिरना मुहल्ला निवासी बबलू पंडित व गुगलीडीह गांव निवासी संतोष यादव उर्फ संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किये हैं. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट से प्राप्त निर्देश के आधार पर इन दोनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. घटना के वक्त पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर से किये गये हमले में पुलिस की प्राइवेट गाड़ी का शीशा टूट गया था और थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल घायल हुए थे. वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे. पुलिस ने मौके से बालू लदे ट्रैक्टर व चार बाइकें जब्त की थी और एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने अपने बयान पर 25 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के अलावा जब्त ट्रैक्टर व बाइक मालिकों व बरामद मोबाइल के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में मिथिलेश पर भीड़ को उकसाते हुए हाथापाई कर जोर जबरदस्ती करने, पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ने और फूलचंद पर पुलिस टीम को निशाना कर जानलेवा हमला करने का आरोप है. घटना के दौरान आरोपित महेश मोहली को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है