जूते चप्पल की दुकान में सामान समेत नकद ले उड़े चोर

पालोजोरी में दुकान को बनाया निशाना

By UDAY KANT SINGH | December 30, 2025 10:22 PM

पालोजोरी. थाना क्षेत्र के पालोजोरी सिदो-कान्हू चौक अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड के पास स्थित निगार शू-हाउस को सोमवार रात को चोरों ने निशाना बनाया. दुकान से नकदी समेत एक लाख रुपये के जूते चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी दुकानदार को मंगलवार को हुई. सूचना पाकर दुकानदार माथाडंगाल निवासी एतेशाम अंसारी दुकान पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो देखा कि चोर छत के खपड़ैल को खोलकर अंदर घुसा था. चोरों ने दुकान में रखा नकदी लगभग 56 हजार रुपये और दुकान से जूते की चोरी कर ली गयी है. वहीं, घटना की सूचना पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. बताया गया कि चोर दुकान के ऊपर लगे खपरैल की छत को काटकर घुसा था. वहीं चोरी के दौरान चोर अपना एक जोड़ा चप्पल भी छोड़ कर चला गया. इस क्रम में चोरों ने बगल के एक मोबाइल में दुकान में भी चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोर दुकान के अंदर नहीं घुस सका. चोरों ने मोबाइल दुकान के उपर लगे एस्बेस्टस को तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन एस्बेस्टस के अंदर चदरा का सिलिंग होने के कारण चोर अंदर नहीं घुस सका. इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में डर का माहौल है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि पिछले कुछ माह से नियमित अंतराल पर चोरी की घटना हो रही है. ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही है. सोमवार की रात को चारों ने पालोजोरी बीच बाजार में इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही घटना स्थल पालोजोरी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में चोरों के बढ़े हुए मनोबल को समझा जा सकता है. व्यवसाइयों ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब इस तरह की घटना को रोकने के लिए बाजार में रात को चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करें ताकि चोरी की घटना पर लगाम लग सके. वहीं, इस संबंध में पीड़ित दुकानदार एतेशाम अंसारी ने बताया कि दुकान मरम्मत के कारण अभी तक वह आवेदन नहीं दे पाया है. जल्द ही आवेदन देंगे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी में दुकान को बनाया निशाना मोबाइल दुकान में भी चोरी का किया प्रयास चोरों ने पालोजोरी बीच बाजार में जूता दुकान में की चोरी खपरैल की छत को उखाड़ कर घटना को दिया अंजाम घटना स्थल पालोजोरी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दुकादारों ने बाजार में चौकीदार प्रतिनियुक्त करने की उठायी मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है