Deoghar news : एएस महाविद्यालय में पूर्व सांसद और पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष की याद में शोकसभा
एएस महाविद्यालय के कला संकाय में प्रभारी प्राचार्य डॉ टीपी सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें पूर्व सांसद प्रो सलाउद्दीन अंसारी व तुलसी यादव को श्रद्धांजलि दी गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर . एएस महाविद्यालय देवघर में 13 अक्तूबर 2025 को कला संकाय में अपराह्न 2:30 बजे प्रभारी प्राचार्य डॉ टीपी सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें प्रो सलाउद्दीन अंसारी व तुलसी यादव को श्रद्धांजलि दी गयी. गौरतलब है कि गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद और मधुपुर के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. सलाउद्दीन अंसारी ने एएस महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष के रूप में अपना शिक्षकीय कार्य प्रारंभ किया था. वहीं, श्री तुलसी यादव 1980 से 2014 तक महाविद्यालय में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे. उनका रविवार को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया. प्रभारी प्राचार्य ने दिवंगत हुए दोनों व्यक्तित्व के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. शोकसभा में उपस्थित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में डॉ किरण पाठक, डॉ पुष्पलता, डॉ अरविंद झा, डॉ भारती प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, डॉ पामेला, डॉ असुंता हेंब्रम, डॉ पार्वती मुंडा, डॉ सोनम कुमारी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रधान सहायक धीरेंद्र राय, एस विश्वास, दीपक कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार, उमेश कुमार और निशिकांत समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
